नरेंद्रनगर:कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए नरेंद्र नगर नगर पालिका परिषद साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. साथ ही जनता को कोरोना को लेकर लगातार जागरूक कर रही है. नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार द्वारा सभी वार्ड मेंबरों को अपने-अपने वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है. पालिका द्वारा लोगों को मास्क वितरित किए गए है. कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रही है. साथ ही शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद और प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. पटवारी लेखपाल टीकाराम रतूड़ी ने बताया कि अभी तक 50 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर दिया गया है. आगे भी जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर उन्हें राशन वितरित किया जाना है.