टिहरी: जहां देश दुनिया कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है. वहीं, शासन-प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लोगोंं से अफवाह न फैलाने की अपील भी कर रही है. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, अफवाहबाजों के खिलाफ पुलिस त्वरित कार्रवाई भी कर रही है.
बता दें कि टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत फेसबुक सोशल मीडिया पर चमियाला नाम का ग्रुप का मामला सामने आया है. जिसके नाध्यम से यह झूठी अफवाह फैलाई गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में चार युवकों में कोरोना की पुष्टि की गई है. जिसके बाद उनको आनन-फानन में देहरादून रेफर किया गया. इस फेसबुक ग्रुप में यह मैसेज किया गया कि ये सभी कल ही गांव आए थे. जिनकी पहचान गोपनीय रखी गई है. साथ ही पीएचसी प्रभारी द्वारा इसकी पुष्टि की गई है.