उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: कोरोना वायरस को लेकर फेसबुक पर फैलाई अफवाह, मुकदमा दर्ज - Tehri corona update

जहां देश दुनिया कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है. वहीं, इस बीमारी से जुड़ी अफवाहों को बाजार भी गर्म है. जिसको लेकर पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
टिहरी में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 25, 2020, 8:47 PM IST

टिहरी: जहां देश दुनिया कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है. वहीं, शासन-प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लोगोंं से अफवाह न फैलाने की अपील भी कर रही है. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, अफवाहबाजों के खिलाफ पुलिस त्वरित कार्रवाई भी कर रही है.

बता दें कि टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत फेसबुक सोशल मीडिया पर चमियाला नाम का ग्रुप का मामला सामने आया है. जिसके नाध्यम से यह झूठी अफवाह फैलाई गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में चार युवकों में कोरोना की पुष्टि की गई है. जिसके बाद उनको आनन-फानन में देहरादून रेफर किया गया. इस फेसबुक ग्रुप में यह मैसेज किया गया कि ये सभी कल ही गांव आए थे. जिनकी पहचान गोपनीय रखी गई है. साथ ही पीएचसी प्रभारी द्वारा इसकी पुष्टि की गई है.

पढ़ें-कोरोना: लॉकडाउन में घरों में बन रहे मास्क, गरीब और असहाय लोगों को करेंगे वितरित

जिसके बाद तप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर श्याम विजय के द्वारा 24 मार्च 2020 को घनसाली पुलिस थाने में चमियाला नामक फेसबुक आईडी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई. जिसपर पुलिस द्वारा आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

वहीं, ऐसे मामले के तहत जिला प्रशासन द्वारा बार-बार झूठी अफवाहें न फैलाने की हिदायत दी. जिन्होंने ऐसा किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों को कोरोना से संबंधित कोई जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details