उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यासी के पास खाई में गिरा ट्रक, एक की हालत गंभीर - टिहरी लेटेस्ट न्यूज

टिहरी में व्यासी से करीब एक किलोमीटर दूर एक ट्रक बेकाबू होकर खाई (truck fallen into ditch at tehri) में जा गिरा. ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया.

Accident in tehri
व्यासी के पास खाई में गिरा ट्रक

By

Published : Apr 21, 2022, 7:34 AM IST

टिहरी: देररात व्यासी से करीब 1 किलोमीटर दूर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि ट्रक में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार था. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी में व्यासी से करीब एक किलोमीटर दूर एक ट्रक बेकाबू होकर खाई में (truck fallen into ditch at tehri) जा गिरा. ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया.

पढ़ें-कमर में बंधा टायर, पीठ पर ईंट से भरा बैग लेकर दौड़, बेरीनाग के पवन का सेना में जाने का जुनून

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक अपने साथी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने घायल को रस्सी के माध्यम से खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद 108 एबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details