उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1100 करोड़ के प्रोजेक्ट से संवरेगी नई टिहरी, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव - बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी

सोमवार को पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के स्वागत में बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

1100 करोड़ के प्रोजेक्ट से संवरेगी नई टिहरी

By

Published : Nov 18, 2019, 11:51 PM IST

टिहरी:जाखणीधार और चंबा में पंचायत चुनावों में मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है. सोमवार को टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत त्रिवेंद्र सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि नई टिहरी और झील के विकास के लिए भारत सरकार को 1100 करोड़ रुपए का पैकेज भेजा गया है. जिसका फाइनल प्रजेंटेशन भी हो गया है. 1100 करोड़ के पैकेजे से टिहरी और कोटी में रिंग रोड़, गंगा संग्राहालय, बोटिंग प्वाइंट, इको हट्स, कल्चरल सेंटर, सड़कें, नालियों और सीवर का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें-गन्ना भुगतान मामला: सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसान हिरासत में, BJP नेताओं पर सांठगांठ का आरो

इसी के साथ उन्होंने बताया कि चंबा और नई टिहरी में सुलभ शौचालय बनाने के लिए 30-30 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. नई टिहरी पंपिंग योजना के पुनर्गठन और मरम्मत के लिए पहले चरण में दो करोड़ 80 लाख के डीपीआर स्वीकृत हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details