टिहरी:जाखणीधार और चंबा में पंचायत चुनावों में मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है. सोमवार को टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत त्रिवेंद्र सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि नई टिहरी और झील के विकास के लिए भारत सरकार को 1100 करोड़ रुपए का पैकेज भेजा गया है. जिसका फाइनल प्रजेंटेशन भी हो गया है. 1100 करोड़ के पैकेजे से टिहरी और कोटी में रिंग रोड़, गंगा संग्राहालय, बोटिंग प्वाइंट, इको हट्स, कल्चरल सेंटर, सड़कें, नालियों और सीवर का निर्माण किया जाएगा.