उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने सीएम तीरथ के बयान का किया समर्थन - सीएम तीरथ सिंह रावत का विवादित बयान

सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान का समर्थन किया है.

Roshan Ratudi international-social-worker
international-social-worker-from-uttarakhand

By

Published : Mar 19, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:49 PM IST

टिहरी: फटी जींस वाले बयान को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत बुरे फंसे नजर आ रहे हैं. सेलिब्रिटी से लेकर महिला नेत्रियों और विपक्षी दलों ने सीएम के इस बयान को लेकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान का समर्थन किया है.

सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने सीएम तीरथ के बयान का किया समर्थन.

उत्तराखंड के मूल निवासी रोशन रतूड़ी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा फटे जींस के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि उत्तराखंड देव भूमि है और उत्तराखंड देव भूमि के नाम से प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि आज हम उत्तराखंड की संस्कृति को किनारे करने में लगे हैं और यूरोपीय लोग हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं. हम इसे किनारे करने में लगे हैं, जो कि गलत बात है. विदेशी लोग उत्तराखंड की संस्कृति को अपना रहे हैं और हम विदेशी संस्कृति को अपनाने में लगे हैं. इसमें विरोधी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान का पूरा समर्थन करना चाहिए. फटी जींस से हमारी संस्कृति को आघात पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री ने जो बात कही है, वह संस्कृति को बचाने के लिए बहुत सही बात कही है.

ये भी पढ़ेंःफटी जींस विवाद: पीएम मोदी और संघ प्रमुख की पुरानी फोटो शेयर कर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि उतराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने फटी हुई जींस के बारे में दो सही शब्द क्या बोल दिये, विरोधी पार्टियों को बोलने का मौका मिल गया. सब विरोधी पार्टियों को यह भी पता है कि उतराखंड के मुख्यमंत्री जी ने जो बात कही, एक दम सही कही है. फिर भी वोट बैंक की राजनीति करते हैं, राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details