नरेंद्र नगर: टिहरी जिले में NH चौड़ीकरण के लिए हो रही रोड कटिंग के दौरान चट्टान खिसकने से नरेंद्र नगर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 13 घंटे से अवरुद्ध है. सुबह करीब पांच बजे बंद हुए मार्ग को खोलने में अभी तीन-चार घंटे और लगेंगे. मार्ग पर गिरे मलबे की वजह से यात्रियों का लंबा जाम एनएच में लगा हुए है. NH-34 के पास जहां जाम लगा है वहां आस-पास दुकान न होने की वजह से पानी के लिए भी यात्रियों को तरसना पड़ रहा है.
रोड कटिंग के कारण 13 घंटे से जाम NH-34, पानी तक के लिये तरसे यात्री - uttarakhand
नरेंद्र नगर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे से अवरुद्ध है. डेंजर जोन में की कई कटिंग की वजह से ये जाम लगा है.
यूं तो यात्रा के चलते प्रशासन ने साफ निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कटिंग का काम नहीं होना चाहिए, लेकिन ठेकेदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया. इस वजह से दो घंटे से ज्यादा से लोग परेशान हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके में पहुंचकर उपजिलाधिकारी ने जल्द से जल्द रोड खोलने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-चलती बस से महिला को हाथ निकालना पड़ा महंगा, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
ठेकेदारों की मनमानी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्री परेशान हो रहे हैं. इससे पहले भी चट्टान खिसकने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. नरेंद्र नगर के पास ही चट्टान खिसकने के कारण कार में दबकर चार लोगों को मौत हो गई थी. चट्टान बरसात की वजह से भी समय-समय पर टूटती रहती है, जिस वजह से पहाड़ के नीचे बसी कुमार खेड़ा बस्ती के लोगों को हर वक्त मौत का डर सताता रहता है.