उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों ने जताई खुशी, CM का जताया आभार

टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

roadways bus service started
roadways bus service started

By

Published : Apr 3, 2021, 2:43 PM IST

टिहरीः जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के लिए राज्य सरकार के द्वारा तीन बस सेवा शुरू की गई है. बस सेवा शुरू करने के लिये ग्रामीण काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. वहीं बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है.

प्रतापनगर के भदुरा पट्टी में रोडवेज बस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में रोड़वेज बस चलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. यह क्षेत्र काफी दुर्गम है, जहां पर बस सेवा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही थी.

ये भी पढ़ेंःसल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र

वहीं, लोगों का कहना है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रतापनगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पंकज व्यास के प्रयासों के कारण उनको बस सेवा मिली है. जिसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details