ड्राइवर की सूझबूझ से खाई में गिरने से बची रोडवेज बस टिहरी:ड्राइवर की सूझबूझ से टिहरी में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बस का पहिया सड़क से बाहर निकल गया था. लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बस रोक ली. इसके बाद एक-एक कर रोडवेज की बस में सवार यात्रियों को बस से नीचे उतारा. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा:देहरादून से सेम मुखेम के लिए रोडवेज की बस रवाना हुई. 24 यात्रियों को लेकर ये बस सेम मुखेम के पोखरी गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक सड़क पर फैले कीचड़ में टायर स्लिप हो गये. नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई थी. ड्राइवर ने बिना घबराए सूझबूझ से रोडवेज की बस को रोक लिया. ये घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच की है. इस दौरान आधा घंटा बस वहीं रुकी रही. स्थानीय लोगों ने गड्ढे में पत्थर लगाकर और बस को धक्का मारकर सड़क पर खड़ा किया. आधे घंटे बाद बस अपने गंतव्य को रवाना हो सकी.
PWD की लापरवाही से बदहाल है सड़क: आपको बता दें कि देहरादून से सेम मुखेम तक उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम की बस लगाई गई है. इस बस से दूरदराज की सवारियों और बाहर से आने वाले यात्रियों को सेम मुखेम भगवान श्री कृष्ण नागराजा मंदिर के दर्शन करने के ले जाया जाता है. लेकिन लोक निर्माण विभाग बौराड़ी की लापरवाही के चलते आज बड़ा हादसा हो जाता. शुक्र है कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. परिवहन निगम की बस का बायां पहिया सड़क से स्लिप होकर बाहर की तरफ चला गया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की. परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. आज सवारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.
मड़भागी में चल रही भागवत कथा: आजकल सेम मुखेम के मड़भागी में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. भागवत कथा सुनने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीण और बाहर से कई लोग पहुंच रहे हैं. इस भागवत कथा को सुनने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी सहित कई बड़े नेता भी यहां पहुंच चुके हैं. लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही. न ही सड़क पर चूना डाला जा रहा है. जगह जगह सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: टिहरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी एंबुलेंस, दो घायल
ड्राइवर घबराता तो हो जाता बड़ा हादसा: सड़क पर अचानक रोडवेज बस के टायर स्लिप होने से बस खाई की तरफ रपट गई. ऐसे में ड्राइवर ने हिम्मत नहीं खोई. सबसे पहले उसने बस को अंदर की तरफ मोड़कर ब्रेक लगाए. बस एकदम सड़क के किनारे जाकर रुक गई. उस समय यात्रियों की सांसें हलक में आ गई थीं. लेकिन जब बस रुकी और सारे यात्री बस से नीचे उतरे तो उनकी जान में जान आई.