उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहाल स्थिति में थत्यूड़ बाजार की सड़क, PWD और प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

थत्यूड़ बाजार की सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

tehri news
सड़क

By

Published : Jan 12, 2020, 2:29 PM IST

धनौल्टीःजौनपुर के थत्यूड़ बाजार में सड़क बदहाल स्थिति में है. जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. साथ ही सड़कों पर फैले कीचड़ से चलना दूभर हो गया है. इतना ही नहीं कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं, सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोग कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बता दें कि विकासखंड जौनपुर का थत्यूड़ बाजार करीब 144 ग्राम सभाओं का व्यापारिक केंद्र बिंदु है. यहां पर महाविद्यालय के साथ सीएचसी, इंटर कॉलेज, स्टेट बैंक, गैस गोदाम समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालय भी मौजूद है. जहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन मुख्य बाजार की सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

थत्यूड़ बाजार में बदहाल स्थिति में सड़क.

ये भी पढ़ेंःकोटद्वार: गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

दरअसल, इस सड़क का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के पास है. जिसका डिवीजन कार्यालय थत्यूड़ बाजार से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन संबंधित अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान गढ्ढे होने की वजह से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. ऐसे में पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है.

उनका कहना है कि वे कई बार मामले को जनप्रतिनिधियों, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. साथ ही कहा कि बाजार राजनीतिक दलों का जुलूस और प्रदर्शनों का केंद्रबिंदु तो जरूर है, लेकिन बाजार और सड़क की बदहाली की चिंता किसी को नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details