धनौल्टीःजौनपुर के थत्यूड़ बाजार में सड़क बदहाल स्थिति में है. जिसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. साथ ही सड़कों पर फैले कीचड़ से चलना दूभर हो गया है. इतना ही नहीं कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं, सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोग कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि विकासखंड जौनपुर का थत्यूड़ बाजार करीब 144 ग्राम सभाओं का व्यापारिक केंद्र बिंदु है. यहां पर महाविद्यालय के साथ सीएचसी, इंटर कॉलेज, स्टेट बैंक, गैस गोदाम समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालय भी मौजूद है. जहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन मुख्य बाजार की सड़क काफी खस्ताहाल स्थिति में है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.