टिहरी: प्रतापनगर से टिहरी आने वाले मुख्य मार्ग डोबरा-चांठी में भारी मात्रा में मलबा आने से कई वाहन फंसे हुए हैं. फंसे हुए वाहन स्वामियों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग चंबा के अधिकारियों से रास्ता खुलवाने की मांग की है. रास्ता बंद होने से कई लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं.
डोबरा चांठी पुल के पास आया भारी मलबा, कई वाहन फंसे
डोबरा चांठी पुल के पास भारी मलबा आने से रास्ता बंद हो गया. जिसकी वजह से कई वाहन फंसे गए.
डोबरा चांठी पुल के पास आया भारी मलबा
ये भी पढ़ें:गंगोत्री हाईवे पर नगुण के समीप हो रहा भूस्खलन, उफनती नदी ऐसे पार कर रहे यात्री
डोबरा चांठी पुल के पास मलबा आने से वाहनों के साथ यात्री भी फंसे हुए हैं. प्रताप नगर के प्रमुख प्रदीप रमोला और अन्य साथी भी मलबा आने के कारण वहां पर फंसे हुए हैं. वहीं, प्रदीप रमोला ने भी मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी मलबा होने के कारण सड़क सुचारू कराने में नाकाम रहे.
Last Updated : Aug 7, 2021, 10:48 PM IST