टिहरीः सूबे में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. तेज बारिश के चलते डोबरा के पास निर्माणाधीन सड़क पर दलदल हो गया. प्रतापनगर-उत्तरकाशी जाने वाले कई वाहन फंस गए. हालांकि, जेसीबी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन सड़क में दलदल ज्यादा होने के चलते सड़क नहीं खुल पा रही है.
बता दें कि टिहरी जिले की सड़कें पहले से ही बदहाल स्थिति में हैं. ऐसे में कई बार हादसा होने की आशंका बनी रहती है. वहीं, डोबरा पुल के पास में सड़क निर्माणाधीन है. तेज बारिश होने से निर्माणाधीन सड़क पर फैली मिट्टी के कारण दलदल हो गया. 50 से ज्यादा वाहन फंस गए.