टिहरी: जिले के पीपल डाली के पास टिहरी झील के किनारे एक वाहन गिर गया. वाहन रुद्रप्रयाग से देहरादून जा रहा था. रास्ते में चालक को नींद आ जाने के कारण ये हादसा हुआ. वाहन में सवार चालक और एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
प्राथमिक उपचार करते समय डॉक्टर ने बताया कि वाहन चालक इरशाद के गले और पैर में फैक्चर हो गया है, जिसको हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं, वाहन सवार दूसरी व्यक्ति बाबर की हालत सामान्य है, जिसको प्राथमिक उपचार के दिया गया. बाबक का कहना है कि वहां रुद्रप्रयाग से रात को चलते समय सुबह टिहरी के पीपल डाली पहुंचे, जहां पर नींद की झपकी आ जाने के कारण वाहन टिहरी झील के किनारे जा गिरा.