उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: गजा के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिरी सूमो, एक की मौत, 6 घायल - टिहरी हिंदी न्यूद

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टिहरी में एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Tehri news
Tehri news

By

Published : Dec 29, 2019, 1:21 PM IST

टिहरी:जनपद में गजा मोटर मार्ग पर एकसूमो दुर्घटनाग्रस्त हो हुई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि टाटा सूमो गजा से करीब एक किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

गजा के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो

टाटा सूमो में कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में सुनील सकलानी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सकलाना के हैवर्ली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि मदन सिंह, प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह और सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दीवान सिंह और संजय सिंह को हल्की चोटें आई हैं.

पढ़ें- मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके पर्यटक

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों को नगेंद्रनगर अस्पताल भेजा गया है. घटना सुबह करीब 8 बजे से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details