उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर खाई में गिरी सूमो के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत - उत्तरकाशी समाचार

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास सूमो गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

चिन्यालीसौड़ के पास वाहन गहरी खाई में गिरी

By

Published : Apr 16, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:15 PM IST

धनौल्टीःऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन के पास एक सूमो गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास करीब साढ़े आठ बजे टाटा सूमो वाहन संख्या (UK 10 TA 0032) अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन करीब 200 मीटर की खाई में जा गिरा. हादसे में पति-पत्नी समेत वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःपैराग्लाइडिंग का रखते हैं शौक तो चले आइये यहां, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

पुलिस के मुताबिक क्यारी-चापड़ा गांव के ज्योती प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ आये थे. जहां से वो सूमो में सवार होकर देहरादून जा रहे थे. तभी नगुन गाड़ के पास सूमो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.


मृतकों की सूचीः

  1. महावीर जगूड़ी, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़ (वाहन चालक)
  2. ज्योती प्रसाद, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़
  3. राजपति, निवासी- गांव चापड़ा, कंडीसौड़
Last Updated : Apr 16, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details