धनौल्टीःऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन के पास एक सूमो गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे पर चिन्यालीसौड़ के नगुन गाड़ के पास करीब साढ़े आठ बजे टाटा सूमो वाहन संख्या (UK 10 TA 0032) अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन करीब 200 मीटर की खाई में जा गिरा. हादसे में पति-पत्नी समेत वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.