उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाई-वे धौलापाणी के पास 10 घंटे तक रहा बंद - धनोल्टी लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाई-वे कुंजापुरी के धौलापाणी के पास भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया. रात का समय होने के कारण निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मजदूरों को मार्ग खोलने में दिक्कतें आई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद बीआरओ को गुरुवार सुबह 11 बजे हाई-वे खोलने में कामयाबी मिली. इस दौरान हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाई-वे धौलापाणी के पास हाई-वे बंद.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:00 PM IST

धनोल्टी:ऑल वेदर परियोजना के निर्माण कार्य के कारण भारी भू-स्खलन होने से ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धौलापाणी के पास 10 घंटे तक बाधित रहा. जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रशासन ने देहरादून जाने के लिए चंबा-मसूरी और ऋषिकेश जाने के लिए चंबा-नरेंद्रनगर पीटीसी मार्ग से वैकल्पिक व्यवस्था करवाई. लेकिन बसों और भारी वाहनों को इससे राहत नहीं मिली.

पढ़ें-देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री के विरोध में उतरीं साध्वी प्राची और स्वामी शिवानंद


दरअसल, बुधवार रात करीब एक बजे ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाई-वे कुंजापुरी के धौलापाणी के पास भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया. रात का समय होने के कारण निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मजदूरों को मार्ग खोलने में दिक्कतें आई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद बीआरओ को गुरुवार सुबह 11 बजे हाई-वे खोलने में कामयाबी मिली. इस दौरान हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.

ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाई-वे धौलापाणी हाई-वे बंद.


सूचना पर थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर मनीष उपाध्याय, बीआरओ, निर्माणदायी कंपनी के मजदूर जेसीबी और पोकलैंड मशीन लेकर मलबा हटाने पहुंचे, लेकिन चट्टान के लगातार दरकने से मलबा और पत्थर गिरते रहे. जिसके बाद सुबह पांच बजे मलबा और पत्थर हटाने का काम शुरू किया गया, इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनो में सैकड़ों यात्री फंसे रहे. मार्ग खुलते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details