धनौल्टी: उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. गुरुवार को कण्डीसौड़ के पास ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिससे कारण हाईवे पर अवरुद्ध हो गया, जिस कारण करीब दो घंटे तक यात्री बीच रास्ते में फंसे रहे.
ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, करीब दो घंटे तक बंद रहा मार्ग - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
गुरुवार 6 जुलाई को ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब दो घंटे तक अवरुद्ध रहा. इस दौरान बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह को करीब 11.30 बजे कण्डीसौड़ स्यासू के पास ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिस कारण हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. काफी देर बार ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबे के हटाया और रास्ता खोला.
इस दौरान बीच रास्ते में फंसे कावड़ियों और अन्य यात्रियों प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि यात्रा सीजन में प्रशासन की तरफ से पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 6 और 7 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में सफर करने से बचाना चाहिए. इस दौरान हो सके तो यात्री सुरक्षित स्थानों पर रुके रहे.
पढ़ें-बारिश से बेहाल हरिद्वार, जूस कंट्री में जमीन में समाई कार, कई जगह धंसी सड़कें