टिहरी:ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-94 पर बगरधार में ऑल वेदर रोड के काम के दौरान एक पोकलैंड मशीन पलट गई. इससे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. फिलहाल, मोटर मार्ग बंद होने के चलते अन्य वाहनों को पीटीसी और डागर लिंक रोड से डायवर्ट किया गया है.
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद. गुरुवार को ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-94 पर एक बड़ा हादसा टला. बगरधार में ऑल वेदर रोड के काम के दौरान एक पोकलैंड मशीन पलट गई. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. काफी देर ऑल वैदर रोड का काम भी बाधित हो गया. इस हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
पढ़ेंः विकासनगरः शासन-प्रशासन की बेरुखी बच्चों पर पड़ सकती है भारी, मुख्य गेट दे रहा हादसों को दावत
बताया जा रहा है कि रोड के ठीक ऊपर कटिंग का काम करते हुए मशीन के नीचे का पत्थर खिसक गया. इससे पोकलैंड मशीन सड़क पर पलट गई. मशीन चला रहा ड्राइवर भी पोकलैंड के साथ सड़क पर गिरा लेकिन, गनीमत रही की उसे कोई चोट नहीं आई है. वहीं, इस घटना के बाद घंटों तक राजमार्ग में यातायात बाधित रहा.
वहीं, सड़क पर से इस पोकलैंड मशीन को हटाने के लिए दूसरी जेसीबी मशीन मंगवाई गई. हालांकि, छोटे वाहनों को पीटीसी और डागर लिंक रोड के जरिए डायवर्ट किया गया है.