टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) पर भूस्खलन से राजमार्ग पिछले 27 घटों से बंद है. दोपहिया और छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जबकि, बड़े वाहनों और ट्रकों को प्लास्डा पुलिस चौकी और भद्रकाली में रोका गया है. वहीं, रास्ता खोलने का काम जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र नगर के कुमारखेड़ा में पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए बीआरओ की टीम ने दोपहिया और छोटे वाहनों को पीटीसी, धौड़ापानी और डागर मार्ग से भेजा. जबकि, भारी वाहनों को भूस्खलन वाली जगह से पहले ही रोका गया है. इसके साथ ही बीआरओ का मलबा हटाने का काम जारी है.