टिहरीःऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 के तहत नरेंद्र नगर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से ऋषिकेश से टिहरी एवं चंबा जाने वाले लोग बीच रास्ते में फंस गए हैं. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.
बता दें कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलबा एवं बोल्डर आने की घटनाएं बढ़ गई है. इसी के तहत गुरुवार शाम 6 बजे करीब ऋषिकेश गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 पर नरेंद्र नगर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. मार्ग बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं. जानकारी के तहत इस बीच कुछ मरीज भी फंस गए हैं. हालांकि गनीमत रही है इस बीच कोई गाड़ी या यात्री इस मलबे के बीच नहीं आया.
वहीं मौके पर एक जेसीबी मशीन पहुंच चुकी है. धीरे-धीरे मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. हालांकि जानकारी के मुताबिक मलबा हटाने में अभी 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऑल वेदर रोड पर डेंजर जोन बढ़ गए हैं. आए दिन यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.