टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर आगराखाल के पास मलबा आने से राजमार्ग कई घंटों से बंद है. इस जाम से न सिर्फ आम लोगों बल्कि डीएम को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें एसडीएम के वाहन से बैठाकर रवाना किया गया. उधर, यात्रीगण पिछले 4 घंटे से जाम में फंसे हैं. साथ ही राजमार्ग खोलने का काम भी जारी है.
इससे पहले ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 94 पर टिहरी जिले के ऋषिकेश से चम्बा के बीच चल रहे ऑल वेदर रोड के काम को लेकर सवाल उठाए गए थे. लोगों का आरोप है कि सही मानको के आधार पर काम नहीं हो रहा है, इसके परिणामस्वरुप बार-बार मार्ग बाधित हो जाता है. इसी तरह आज भी राजमार्ग पिछले 4 घंटे से ज्यादा वक्त से बंद है.