उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरा मलबा, सड़क के दोनों ओर लगा जाम - ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद

शनिवार को कौड़ियाला में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ी दरक गई है. जिससे हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे

By

Published : Feb 27, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:08 PM IST

टिहरी:ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे (58) कौड़ियाला के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गया. हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है. हालांकि सड़क चौड़ीकरण के काम में लगी हुई निर्माणदायी संस्था हाईवे को खोलने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरा मलबा

पढ़ें-पंचवटी पर अवैध कब्जे का आरोप, मुख्य सचिव भी ले चुके हैं संज्ञान

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 को यातायात के लिए शुरू किया गया था. लेकिन अब फिर से पहाड़ी दरक रही है. जिस कारण शनिवार को कौड़ियाला में हाईवे अवरुद्ध हो गया. जेसीबी की मदद से हाईवे पर गिरे मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. देर शाम तक हाईवे खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details