टिहरीः विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रथम व्यय लेखा रजिस्टर की मिलान प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में देवप्रयाग एवं प्रतापनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 प्रत्याशियों के अनुपस्थित रहने और अपने व्यय लेखे का निरीक्षण एवं मिलान न करवाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल बनाने के लिए 2 फरवरी को प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का मिलान एवं परीक्षण किया गया. इस दौरान पता चला कि देवप्रयाग विधानसभा के 2 और प्रतापनगर विधानसभा से 4 प्रत्याशियों ने अपना व्यय लेखा का निरीक्षण और मिलान नहीं करवाया था.
ये भी पढ़ेंःइस विधानसभा चुनाव में होंगे कई बदलाव, EVM के एडवांस वर्जन का होगा इस्तेमाल
विधानसभा देवप्रयाग से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी उत्तम सिंह भंडारी और बीएसपी प्रत्याशी विजेन्द्र लाल के प्रथम व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने और व्यय लेखे का निरीक्षण न करवाए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर सोनिया पंत ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा. आरओ ने संबंधित प्रत्याशियों को अपना जवाब देने और नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से रजिस्टर मिलान कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, प्रतापनगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पंकज ब्यास, नारायण सिंह, जयपाल सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने अपना व्यय लेखे का निरीक्षण और मिलान नहीं करवाया है. जिसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर प्रेमलाल ने संबंधितों को 48 घंटे के भीतर अपना जवाब देने को कहा है. साथ ही नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से रजिस्टर मिलान कराने के निर्देश दिए हैं.