टिहरीःरिटायर एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीते 5 दिनों से लापता चल रहा है. लापता अजय भंडारी की कार स्यांसू पुल के पास से मिली है. वहीं, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के पड़िया गांव निवासी रिटायर्ड एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीती 8 दिसंबर को कार से देहरादून से टिहरी के लिए निकला था. दोपहर करीब 1 बजे के उसकी कार ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पार किया था. जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई. उसके बाद रात करीब 9:30 बजे उसकी कार डोबरा चांठी पुल के पास सीसीटीवी में उप्पू की तरफ जाते हुए दिखाई दिया.
ये भी पढ़ेंःनशे की लत ने युवक को बनाया चोर, दुकान से उड़ाए पैसे, 26 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया