उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यमार्ग-30 पर बिलौन्दी पुल के पैनल में छेद, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

राज्यमार्ग-30 के बिलौन्दी पुल पर छेद हो जाने के कारण प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

बिलौन्दी पुल

By

Published : Aug 28, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 5:29 PM IST

धनोल्टीः सुआखोली-अलमस-भवान-नगुण मोटरमार्ग (राज्यमार्ग-30) के बिलौन्दी पुल के एक पैनल पर छेद हो जाने के कारण प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल वैकल्पिक तौर पर लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ द्वारा मार्ग तैयार किया जा रहा है. जिसमें एक सप्ताह का समय लगेगा.

विभाग के अवर अभियन्ता सुखवीर सिंह तोमर ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तैयार होते ही पुल के स्लैब के सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसे पूर्ण रूप से तैयार करने में लगभग एक माह का समय लगेगा.

बिलौन्दी पुल क्षतिग्रस्त.

पुल पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुल के ऊपर मोटी चद्दर बिछाकर पुल के दोनों ओर मिट्टी के स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं और साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं. बिलौन्दी पुल लगभग 40 वर्ष पुराने स्टील गार्डर से बना पुल है.

यह भी पढ़ेंः स्कूल मैस में छात्राओं को परोसा जा रहा था घटिया खाना, निरीक्षण में सही पाए गए आरोप

पुल के पास वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्य गतिमान है, जिसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है. प्रशासन ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक मार्ग के रूप में नगुन-कण्डीसौड़-चम्बा मोटरमार्ग सुचारू है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details