धनौल्टी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण वैसे ही आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 पर स्यासूं गाव में मार्ग के उपरी हिस्से की तरफ बना एक मकान ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे स्थानीय लोगों में कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है.
बता दें कि स्यासूं गाव में मार्ग पर बने नत्थी सिह का मकान ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते पहाड़ी दरकने से क्षतिग्रस्त हो गया. नत्थी सिंह का कहना है कि एबीसीआई कंपनी की सहयोगी स्वर्ण जयंती कंपनी के द्वारा काफी समय पहले मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर कटिंग की गई थी. लेकिन रोड कटिंग करने के बाद सुरक्षा दीवार लगाने में लापरवाही बरती गई. इस संबंध में उसके द्वारा कई बार बीआरओ (BRO) के अधिकारियों को बताया लेकिन कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण आज उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, मौके पर पहुंची तहसीलदार टिहरी शिप्रा वर्मा ने बीआरओ के अवर अभियन्ता (junior engineer) व कंपनी के डीपीएम को मौके पर बुलाकर मुयायना किया और निर्देश दिये कि जल्द ही स्थलीय रिपोर्ट भेज कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही प्रभावित परिवार को अन्य जगह शिफ्ट किया जाए. वहीं, मकान के अंदर फंसे मवेशियों को वैकल्पिक रास्ता बनवाकर बाहर निकाला जाए. उन्होंने कहा कि स्यासूं नकोटखोली के अन्य जो भी ग्रामीण परिवार ऑल वेदर रोड के कारण खतरे की जद में हैं, उनकी समस्या का भी सामाधान करें ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो.
पढ़ें-VIDEO: जब अजगर ने कुत्ते को बनाया निवाला, देखते रह गए लोग