नरेंद्र नगर:नगर में आयोजित रामलीला को 62 साल पूरे हो गए हैं. इस बार रामलीला में 35 फुट का रावण का पुतला बनाया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र है. वहीं 10वें दिन रावण वध का मंचन किया गया.
नरेंद्र नगर में रामलीला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने बताया कि इस वर्ष सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रावण का 35 फुट का पुतला रहा है, जिसे बनाने के लिए कारीगरों को सहारनपुर से बुलाया है. वहीं, स्थानीय लोग रावण के इस पुतले को देखने के लिए खासा उत्साहित नजर आए. उधर रामलीला के 10वें दिन रावण वध के मंचन के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शिरकत की.