धनोल्टी: विकासखंड थौलधार के अलेरू में स्थित धन सिंह रथी देवता के मंदिर में 12 मई तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर समिति ने बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है.
धन सिंह रथी देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और भेंट करने पर रोक लगा दी गई है. मेला समिति के अध्यक्ष आषाढ़ सिंह अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मेले के गेट को श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. जो लोग दूरदराज से रथी देवता में भेट या पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, वे लोग चंबा-धरासू मोटरमार्ग पर बनाये गये मुख्य द्वार पर श्रीफल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है.