उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: अलेरू का रथी देवता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 12 मई तक बंद - Rathi Devta Temple of Dhanaulti Aleru

धन सिंह रथी देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और भेंट करने पर रोक लगा दी गई है. मेला समिति के अध्यक्ष अषाढ़ सिंह अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मेले के गेट को श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.

temple closed.
अलेरू का रथी देवता का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए किया गया बंद.

By

Published : May 5, 2021, 9:25 PM IST

धनोल्टी: विकासखंड थौलधार के अलेरू में स्थित धन सिंह रथी देवता के मंदिर में 12 मई तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर समिति ने बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है.

धन सिंह रथी देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और भेंट करने पर रोक लगा दी गई है. मेला समिति के अध्यक्ष आषाढ़ सिंह अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मेले के गेट को श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. जो लोग दूरदराज से रथी देवता में भेट या पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, वे लोग चंबा-धरासू मोटरमार्ग पर बनाये गये मुख्य द्वार पर श्रीफल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा के चौखुटिया में बारिश का तांडव, कई इलाकों में जल प्रलय

गौरतलब है कि धन सिंह रथी देवता बहुत ही प्रसिद्ध देवता हैं, जहां देवता के मंदिर प्रागंण में प्रतिदिन कई ध्याण ( ब्याही हुई बेटी) अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ पहुंचती हैं और मण्डाण का आयोजन कर देवता का आह्वान कर विधिवत पूजा अर्चना करती हैं. साथ ही देवता से आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर समिति द्वारा कोरोना महामारी के चलते 12 मई तक श्रद्धालुओं के किसी भी प्रकार के दर्शन करने व भेंट करने पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details