उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश मेहमानों के गुजरने से पहले रानीपोखरी मोटर मार्ग बंद, जल्द शुरू होगी आवाजाही - नरेंद्र नगर में जी20 वर्किंग ग्रुप की बैठक

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. जिससे कई मार्ग बाधित हो रहे हैं. इसी कड़ी में रानीपोखरी मोटर मार्ग पत्थर आने से बाधित हो गया है. इसी मार्ग से विदेशी मेहमानों को उनके गंतव्य वेस्टिन हॉटल तक ले जाया जाएगा. वहीं, सूचना मिलने के बाद मार्ग को बहाल करने के लिए मौके पर संबंधित विभाग ने 2 जेसीबी मशीनें भेज दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:57 PM IST

टिहरी: जी20 सम्मेलन की तीसरी बैठक के लिए देवभूमि पहुंचे विदेशी मेहमानों को रानीपोखरी मोटर मार्ग के जरिए वेस्टिन हॉटल तक ले जाने से पहले पत्थर आने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाल के लिए जेसीबी मौके पर भेजी है, ताकि समय रहते सड़क को खोल दिया जाए.

विदेश मेहमानों के लिए जल्द खोला जाएगा मार्ग:रानीपोखरी मोटर मार्ग 8 किलोमीटर तक पत्थर आने से अवरुद्ध हो गया है. जिसे खोलने के लिए 2 जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंची हैं. बारिश रुकते ही सड़क को खोलने का काम किया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन बारिश को लेकर तहसीलों से संपर्क बनाए हुए है और लगातार अपडेट ले रहा है. प्रशासन का कहना है कि कुछ ही देर में रानीपोखरी मोटर मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:G20 समिट में उत्तराखंड की संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, छोलिया नृत्य पर लगाए ठुमके, देखिए तस्वीरें

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से जलभराव की समस्या:उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दिनों देहरादून में भारी बारिश हुई थी. जिससे सड़कों पर भारी जलभराव की समस्या देखने को मिली थी. ऐसे में स्थानीय लोगों और सैलानियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. 26 जून से 28 जून तक नरेंद्र नगर में जी20 वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जानी है. जिसमें जी 20 देशों के 60 प्रतिनिधि शामिल होने के लिए नरेंद्र नगर पहुंच रहे हैं. शनिवार से विदेशी मेहमानों का नरेंद्रनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिनमें ब्राजील के डेलीगेट को रानीपोखरी मार्ग से वेस्टिन हॉटल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand G20 Summit: मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, पहुंच रहे मेहमान

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details