उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौर्य डोभाल ने कंडीसौड़ में जनसभा कर मांगे वोट, निशंक ने लक्सर में किया डोर टू डोर कैंपेन

धनौल्टी के कंडीसौड़ में शौर्य डोभाल ने जनसभा कर प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में वोट मांगे. जबकि, लक्सर में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने डोर टू डोर कैंपेन किया और बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता को जिताने की अपील की.

Shaurya Doval held public meeting
कंडीसौड़ में शौर्य डोभाल की जनसभा

By

Published : Feb 11, 2022, 7:54 PM IST

धनौल्टी/लक्सरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. जिसे लेकर प्रचार प्रसार जारी है. धनौल्टी के कंडीसौड़ में शौर्य डोभाल ने जनसभा की और बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में वोट मांगे. उधर, लक्सर में बीजेपी की समन्वय बैठक हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से वोट करने की अपील की.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के बेट शौर्य डोभाल आज धनौल्टी के कंडीसौड़ पहुंचे. जहां उन्होंने रोड़ शो और जनसभा कर धनौल्टी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव केवल उत्तराखंड का चुनाव नहीं है, ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. वो दिल्ली से यहां केवल 7 घंटे में पहुंचे. यह बीजेपी का विजन है. जो सड़कों को बेहतर बना रही है.

ये भी पढ़ेंःदेश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति न हो, राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की नसीहत

लक्सर में रमेश पोखरियाल निशंक का डोर टू डोर कैंपेनःहरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बूथ स्तर की बैठक है. बूथ स्तर का जो अध्यक्ष होता है, वो बीजेपी का फ्रंट लीडर होता है. लक्सर विधानसभा सीट से संजय गुप्ता को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं. इसके अलावा कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. साथ ही कहा कि आज तक जितना मुस्लिमों को बीजेपी में सम्मान मिला है, वो आज तक यह कांग्रेसी नहीं दे पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details