टिहरी: जिले के बौराड़ी में स्थित सबसे पुरानी और राजशाही जमाने की लाइब्रेरी नेशनल मॉडर्न लाइब्रेरी के लिए चयनित हुई है. इसके लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और फाइनेंस ऑफ मिनिस्ट्री से स्वीकृति मिल गई है. इस लाइब्रेरी में राजाओं के जमाने की हस्तलिखित पाण्डुलिपि दस्तावेज और 30 हजार से अधिक की रियासत दस्तावेज सुरक्षित हैं.
इस लाइब्रेरी की स्थापना 1923 में पुरानी टिहरी में नरेन्द्र शाह ने की थी, जिसकी देखरेख राज परिवार के लोग करते थे. लेकिन, राजशाही शासन समाप्त होने पर ये लाइब्रेरी सरकार के शिक्षा विभाग को सौंप दी गई. उसी दौरान इसका नाम सुमन लाइब्रेरी रखा गया. पुरानी टिहरी में ये श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी, राजमाता स्कूल और कान्वेंट स्कूल घंटाघर के पास बना हुआ था, जहां पर हर समय पढ़ने वालों की भीड़ लगी रहती थी.