टिहरी/चमोली:बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार 11 फरवरी को टिहरी और चमोली की जिले की अलग-अलग तीन विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने टिहरी जिले के घनसाली और नरेंद्र नगर वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की विश्वसनीयता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते प्रदेश की जनता फिर से भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की नसीहत पढ़ें-अल्मोड़ा में बोले पीएम- कांग्रेस से कोई वोट मांगने नहीं आ रहा, बस एक परिवार के भाई-बहन घूमते फिरते हैं
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि वो राजनीति करें, लेकिन देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सारा देश एकजुट खड़ा दिखाई देना चाहिए. उत्तराखंड के लिए भाजपा ने तय किया है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तो बनेगा ही, साथ ही एक सचल चिकित्सालय भी बनेगा. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6 हजार रुपए केंद्र सरकार से भी मिलेंगे और सरकार बनने के बाद राज्य सरकार भी 6 हजार रुपए देगी.
सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने मुख्यमंत्री का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है, क्योंकि उसने पहले ही यहां अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मंदिर बनाने से क्या होगा. उन्हें शायद यह पता नहीं है कि हम भारत की विरासत को सुरक्षित रखना चाहते हैं, जो अपनी जड़ों और विरासत से कट जाता है उसकी हालत कटी पतंग की तरह हो जाती है, उसका कहीं कोई ठिकाना नहीं होता है.