उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या

नरेंद्रनगर विकासखंड के देवलधार स्थित नवोदय विद्यालय के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है.

Eight students and one teacher found corona positive
नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 26, 2022, 4:43 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी क्रम में टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इन्हें छात्रावास के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें आठ छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमएस नरेंद्रनगर डॉ अनिल नेगी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विभाग ने विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था. जिसमें से आठ छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में रखा गया है.

पढ़ें-ऊपर बोल्डर तो नीचे उफनती मंदाकिनी, केदारनाथ हाईवे की हालत बेहद खराब

डॉ नेगी ने बताया कि संक्रमितों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इस बात की पड़ताल भी कर रहा है कि कहीं यह संक्रमण बाहर से आए किसी व्यक्ति के कारण तो नहीं हुआ है. साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details