उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: क्वारंटाइन प्रवासी बोले- न बिजली है, न पानी, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नहीं आई

जिले के ग्राम पंचायत मणगांव के पोखरी स्कूल में मुम्बई से आए लोगों को क्वारंटाइन तो कर दिया गया. लेकिन, अभी तक न कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है न ही प्रशासन की टीम.

क्वारंटाइन सेंटर
क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 28, 2020, 5:44 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:37 PM IST

टिहरी: जिले के ग्राम पंचायत मणगांव के पोखरी स्कूल में मुंबई से आए लोगों को 21 मई से क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन, आज तक जिला स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन से कोई जांच टीम उनके पास नहीं पहुंची है. जिस कारण उनकी जांच तक नहीं हो सकी है.

बता दें कि, जिले के ग्राम पंचायत मणगांव के पोखरी स्कूल में मुंबई से आए लोगों को क्वारंटाइन तो कर दिया गया. लेकिन, अभी तक न कोई स्वास्थ्य टीम पहुंची है न ही प्रशासन की कोई टीम. इतना ही नहीं कई प्रवासियों के 14 दिन क्वारंटाइन का समय भी पूरा हो गया है. लेकिन, जांच न होने के कारण वहीं रुके हैं. जिससे प्रवासियों को संक्रमण का खतरा सता रहा है. जिसको लेकर प्रवासी काफी परेशान हैं.

क्वारंटाइन प्रवासियों में रोष.

वहीं प्रवासियों ने आरोप लगाया कि जिस स्कूल में उनको क्वारंटाइन किया गया है, वहां ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही बिजली की. इसपर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में रिपोर्ट सौंपे. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : May 28, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details