टिहरी:प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरपूर और स्यालगी के ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और वन निगम के अधिकारियों सैकड़ों हरे पेड़ काटने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि ओणगड़ा तोक से सड़क स्वीकृत है लेकिन अधिकारियों ने उस जगह से पेड़ नहीं काटे गये, बल्कि जहां से सड़क स्वीकृत नहीं है. उस जगह से पेड़ काटे जा रहे हैं.
बता दें, लोनिवि प्रांतीय खंड ने क्षेत्र की ओण पट्टी के गांवों के लिए ओणगड़ा-चामासौड़ नए मोटर मार्ग के लिए बीते दिनों निविदा आमंत्रित की गई थी. ऐसे में निकटवर्ती भरपूर, स्यालगी गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने स्वीकृत स्थान की बजाए दूसरे ही स्थान से काम शुरू कर दिया है. साथ ही आरोप है कि लोनिवि ने ओणगडा की बजाए, सिरकोली से सड़क निर्माण और वहां कई हरे पेड़ों को काटा गया है.