टिहरी:आईएएस डॉ. पंकज पांडे टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इसी बीच उन्होंने मनरेगा में हो रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी कोई समस्या आती है, तो डीएम, सीडीओ से चर्चा करें और आंकड़ों तक सीमित न रहें, बल्कि उपलब्धियों पर फोकस करें.
सभी विभाग मिलकर करें कार्य:लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की समीक्षा करते हुए सचिव ने भवान रोड पर बनाये जाने वाले ब्रिज और सुरक्षात्मक कार्य की तकनीकी जांच करने, एनएच-58 पर चिन्हित संवेदनशील भूस्खलन वाली सड़कों की मरम्मत हेतु फोटो और अभिलेख उपलब्ध कराते हुए डिमांड भेजने, एनएच-58 चंबा में भूस्खलन क्षेत्र जो आरडब्लू से बाहर है, उसको आपदा में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पंचायती राज विभाग को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
होम्योपैथिक विभाग को क्लीनिक सेंटर सेटअप करने के आदेश:डॉ. पंकज पांडे ने अधिकारियों को सभी सड़कें गड्ढामुक्त करने और जहां पर रोड सेफ्टी के कार्य किये जाने हैं, उनकी संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए डिमांड भेजने और बारिश के तुरंत बाद कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, होम्योपैथिक विभाग को स्किन डिजीज जैसे रोग के निवारण हेतु क्लिनिक सेंटर सेटअप करने, जल निगम को जल संयोजन के कार्यों में प्रगति लाने, क्षमतानुसार पानी उपलब्ध कराने, जल सरंक्षण के स्रोत को विकसित कर आर्थिकी मजबूत करने और फील्ड में जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश हैं.