उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जापान से भारत पहुंचा पूरब सिंह पोखरियाल का शव, बेटे ने की पोस्टमॉर्टम कराने की मांग - टिहरी ताजा खबर

टिहरी के चमियाला निवासी पूरब सिंह पोखरियाल जापान में होटल में नौकरी करते थे. जिनकी 8 नवंबर को अचानक मौत हो गई थी. परिजनों ने सरकार से उनके शव को भारत लाने की मांग की थी. अब टिहरी डीएम सौरभ गहरवार और घनसाली विधायक के प्रयासों से पूरब सिंह पोखरियाल का शव जापान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है.

Purab Singh Pokhriyal died in Japan
पूरब सिंह पोखरियाल का शव

By

Published : Nov 16, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:15 PM IST

टिहरीः आखिरकार पूरब सिंह पोखरियाल का शव जापान से भारत पहुंच गया है. आज शाम उनका शव जापान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. अब पूरब का शव रात तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने की संभावना है. जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

गौर हो कि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के तहसील बालगंगा के चमियाला निवासी पूरब सिंह पोखरियाल (उम्र 45 वर्ष) करीब 10 सालों से जापान में रह रहे थे. पूरब सिंह जापान के B-12 Konohana Cho, Gifu Shi, Gifu ken in Japan स्थित एक होटल में नौकरी करते थे. जिनकी 8 नवंबर को अचानक मौत (Purab Singh Pokhriyal died in Japan) हो गई थी.

वहीं, मृतक के परिजनों और पूर्व विधायक भीम लाल आर्य (Former MLA Bhim Lal Arya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार से पूरब सिंह पोखरियाल के शव को भारत लाने की मांग (Purab Pokhriyal Dead Body reached Delhi Airport) की थी. ताकि, परिजन आखिरी दर्शन कर सके और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा सके.
संबंधित खबरें पढ़ेंःटिहरी के पूरब सिंह पोखरियाल की जापान में मौत, सरकार से शव को भारत लाने की मांग

टिहरी डीएम सौरभ गहरवार (Tehri DM Saurabh Gaharwar) और घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह (Ghansali MLA Shakti Lal Shah) के प्रयासों से पूरब सिंह पोखरियाल का शव जापान से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. इससे पहले परिजनों की मांग पर टिहरी डीएम से लेकर विधायक और उत्तराखंड सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर शव को भारत लाने के लिए एंबेसी में पत्र लिखकर खुद संपर्क किया था.

शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांगःअब पूरब पोखरियाल का शव जापान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है. परिजन एयरपोर्ट से शव को एंबुलेंस के जरिए देहरादून ला रहे हैं. मृतक पूरब पोखरियाल के बेटे ने उत्तराखंड सरकार और देहरादून डीएम से अनुरोध किया है कि उनके पिता के शव का देहरादून में पोस्टमार्टम किया जाए. जिससे मौत के कारण का पता चल सके.

बता दें कि वर्तमान में पूरब सिंह पोखरियाल का परिवार देहरादून के भानियावाला में रहता है. उनके एक बेटा और बेटी हैं. हाल ही में ही उनकी बेटी की शादी हुई है. जबकि, बेटा बीटेक की पढ़ाई पूरी कर रोजगार की तलाश में है. गांव में बूढ़े माता पिता, तीन भाई और चार बहनें हैं.

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details