टिहरी: टिहरी बांध में पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) का काम अब दिसंबर 2022 तक पूरा हो पाएगा. लॉकडाउन होने की वजह से टीएचडीसी इंडिया ने एक हजार मेगावाट के पंप स्टोरेज प्लांट को दिसंबर 2022 तक पूरा होने की बात कही है. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक विनय कुमार बडोनी का कहना है कि यह परियोजना टीएचडीसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
टिहरी बांध में लगने वाला पंप स्टोरेज प्लांट ऊर्जा उत्पादन के साथ ग्रिड स्टेबिलिटी में अहम रोल निभाएगा. इस प्लांट के जरिए कोटेश्वर रिजर्व जलाशय से पानी को रिवर्स टिहरी डैम लाया जाएगा और 250 मेगावाट की चार टरबाइनों को चलाया जाएगा. बिजली की मांग बढ़ने पर पीएसपी से उत्पादन भी शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत
बडोनी के मुताबिक लॉकडाउन के चलते पीएसपी निर्माण कार्य पर असर पड़ा है. काम ज्यादा प्रभावित ना हो, इसके लिए मजदूरों को रोका गया था. 23 अप्रैल को शासन से अनुमति मिलने के बाद काम फिर शुरू किया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर 2022 तक पीएसपी का निर्माण पूरा हो जाएगा. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक विनय कुमार बडोनी के मुताबिक निर्माण कार्य में सभी मानकों व गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. बाहर से आने वाले कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने के साथ ही कर्मचारियों की रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है.