उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संचार सेवा को लेकर फूटा लोगों का आक्रोश, जुलूस निकालकर फूंका पुतला

टिहरी: नगर में यूनियन बैंक और दूर संचार टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं के खिलाफ लोगों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर बीएसएनएल और यूनियन बैंक की सेवाओं को लेकर प्रदर्शन और का पुतला दहन किया.

संचार सेवाओं के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Aug 20, 2019, 9:40 AM IST

टिहरी: नगर में यूनियन बैंक और दूर संचार टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं के खिलाफ लोगों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर बीएसएनएल और यूनियन बैंक की सेवाओं को लेकर प्रदर्शन और का पुतला दहन किया.

संचार सेवाओं के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

बता दें कि पिछले 6 महीने से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा छाम और बीएसएनएल सेवाएं बदहाल हैं. ऐसे में बैंक के द्वारा ग्राहकों को सर्वर न होने की बात कहकर वापस लौटा दिया जाता है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. लिहाजा, आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने कण्डीसौड़ बाजार में यूबीआई और बीएसएनएल के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लगभग पिछले 6 महीने से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक सेवाएं लचर है. दो माह से बैंक सर्वर अपडेट होने की बात कर रहा है. बावजूद इसके कनेक्टिविटी न होने के कारण ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.

वहीं, इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार का कहना है कि, बैंक शाखा में पिछले 6 महीने से ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा भी लगभग ठप चल रही है, जिसके कारण बैंक, तहसील, गैस गोदाम और सीएचसी सेन्टरों में काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लोगों ने भारी आक्रोश है.

बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 20 अगस्त तक बैंक ने अपनी सेवाओं में सुधार नहीं किया तो 21 अगस्त को बैंक शाखा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details