उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

THDC निजीकरण का विरोध तेज, पीएम मोदी के नाम भेजा ज्ञापन - टिहरी बांध परियोजना

टीएचडीसी के निजीकरण का विरोध तेज हो गया है. इसके लिए एकता मंच ने टिहरी में प्रदर्शन किया.

ekta-manch
टीएचडीसी

By

Published : Nov 27, 2019, 2:35 PM IST

टिहरी.उत्तराखंड में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीएचडीसी) के विनिवेश का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में टिहरी एकता मंच ने जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके विरोध जताया है. साथ ही अपर जिलाधिकारी को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रीतम सिंह बोले- सहानुभूति से बीजेपी जीतना चाहती है चुनाव

एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृशाली और नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि अभी तक 415 परिवारों सहित कई गांवों का पुनर्वास होना बाकी है, ऐसे में जब तक पूरा पुनर्वास नहीं किया जाता तब तक कैसे टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किया जा सकता है.

THDC निजीकरण का विरोध तेज

उन्होंने कहा कि अगर यह नीतिगत मामला है तो टिहरी झील से परेशान 415 परिवारों सहित अन्य गांवों का पुनर्वास होना जरूरी है. साथ ही टीएचडीसी में कार्यरत कर्मचारियों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए. टीएचडीसी को एनटीपीसी में विनिवेश किये जाने से पहले जांच होनी चाहिए कि टिहरी बांध परियोजना के कारण धरातल पर कितना काम हुआ है और कितना बाकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details