टिहरी: कहते हैं कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास नहीं हो सकता. बिना शिक्षा के मानव जीवन पशु के समान है. ऐसे में सूबे की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा करते जन प्रतिनिधि इस मामले में कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी एनएच-94 स्थित विकासखंड थौलधार के प्राथमिक विद्यालय जसपुर में देखने को मिलती है. जहां ऑल वेदर रोड निर्माण के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार के दावों की ये है हकीकत, जान जोखिम में डाल कर यहां पढ़ रहे बच्चे - Primary education
मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे स्थित प्राथमिक विद्यालय जसपुर का है. जहां ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा नाला बनाया जा रहा है. जो ठीक इस स्कूल के ऊपर बन रहा है. जिसके चलते स्कूली बच्चों पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है.
ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य ठीक स्कूल के ऊपर किया जा रहा है. जिसके चलते स्कूली बच्चों पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है. इसकी शिकायत कई बार प्रधानाध्यापिका ने प्रशासन से भी कर चुकी हैं. बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें-हरिद्वारः 4 बजे की गई गंगा आरती, सभी मंदिरों के कपाट कल सुबह तक के लिए बंद
वहीं, इस मामले में प्रधानाध्यापिका का कहना है कि नाले के निर्माण में लगी कंपनी को इस समस्या से अवगत कराया गया था. लेकिन मामला महज आश्वासन तक ही सिमट कर रह गया है. ऐसे में हर समय स्कूली बच्चों की जान पर खतरा मंडराता रहता है. जबकि, विभाग इस नाले को किसी अन्य जगह शिफ्ट कर सकता है. क्योंकि मानसून के चलते स्कूल कभी भी आपदा की जद में आ सकता है.