टिहरी:चुनाव ड्यूटी में अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक ने जमकर हंगामा कर दिया. शिक्षक ने चार महीने से वेतन न मिलने की बात कहकर माइक और कुर्सियां तोड़ दी. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की. हंगामा करने वाला शिक्षक पीठासीन अधिकारी बताया जा रहा है.
बीते शुक्रवार को नई टिहरी नगर पालिका के सभागार में चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा था. इस दौरान कीर्तिनगर ब्लॉक के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कनक लिंगवाल ने अचानक हंगामा करना दिया. शिक्षक ने कहा उसे चार महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके बाद शिक्षक ने माइक और कुर्सियां तोड़ दी. उसके बाद उसे रोकने सुरक्षाकर्मी पहुंचे. लेकिन उसने उसके धक्का-मुक्की शुरू कर दी.