टिहरी: देवप्रयाग के डॉ प्रवीण ध्यानी ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया (Praveen Dhyani raised honor of Uttarakhand)है. प्रवीण का जर्मनी के कोब्लेंज यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फेलो (Post Doctoral Fellow at Koblenz University Germany) के रूप में चयन हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतिस्पर्धा में पहले ही प्रयास में प्रवीण ने यह सफलता हासिल की है. पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप (post doctoral fellowship) उन लोगों को प्रदान की जाती है, जिन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की हो और संबद्ध विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च श्रेणी का शोध कार्य किया हो.
डॉ प्रवीण ध्यानी उत्तराखंड के एक होनहार युवा वैज्ञानिक हैं. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) से उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में परास्नातक उपाधि (Master degree in Biotechnology) प्राप्त की है. जिसके बाद प्रवीण का चयन विज्ञान और तकनीकी विभाग द्वारा शोध प्रशिक्षण के लिए बायोटेक कंसोर्टियम ऑफ इंडिया (Biotech Consortium of India), बैंगलोर में हुआ था. कुमांऊ विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी करने के बाद उन्होंने रिसर्च एसोसिएट के रूप में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा और भारतीय हिमालयी जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में उच्च कोटि का शोध कार्य किया.