उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: ओनाल गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, जानिये क्यों - प्रतापनगर हिंदी समाचार

भटूरा पट्टी के ओनाल गांव में 5 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही गांव के लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं. गांव को 28 दिनों के लिए सील किया गया है.

pratanagar
कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ ओनाल गांव

By

Published : Sep 10, 2020, 9:33 AM IST

प्रतापनगर: टिहरी के प्रतापनगर स्थित भटूरा पट्टी का ओनाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित कर 28 दिन के लिए सील किया गया है. इस गांव में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे. ऐसे में प्रशासन को पूरे गांव को सील करना पड़ा, जिससे ये संक्रमण गांव के अन्य लोगों में न फैले. वहीं, अब गांव में किसी बाहरी व्यक्ति का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ ओनाल गांव

प्रतापनगर SDM रजा अब्बास ने बताया कि ओनाल गांव में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए गांव के सभी लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेकर नई टिहरी भेजे गये हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तब तक गांव को 28 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने की कार्रवाई की गई है और यहां पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले प्रतापनगर के जंड़गी गांव में कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गांव को सील किया गया था. इसके बाद अब भदूरा पट्टी के ओनाल गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. 28 दिन तक गांव के भीतर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details