टिहरी: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हर कोई अपने स्तर से योगदान दे रहा है, ताकि किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना ना करना पड़े. प्रतापनगर विधायक विजय पवार और राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल ने लंबगांव के ग्रामीणों के बीच मोदी किट का वितरण किया.
भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विधायक विजय पवार और राज्यमंत्री रोशनलाल सेमवाल ने लंबगांव नगर पंचायत में जरूरतमंदों को मोदी किट, मास्क, सैनेटाइजर दिए. इसके साथ नगर पंचायत ने बाजार को सैनेटाइज भी कराया है.