उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की.

छात्रसंघ

By

Published : Sep 16, 2019, 10:02 AM IST

प्रतापनगरःउत्तराखंड में हाल ही में कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए हैं. शहर के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारी युवा प्रजामंडल के नेतृत्व में निर्विरोध निर्वाचित हुए. इन पदाधिकारियों ने कांग्रेस पंचायत चुनाव की मीटिंग में कांग्रेस की सदस्यता गृहण की. कांग्रेस के टिहरी जिले के पर्यवेक्षक राजेंद्र भंडारी व पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में वे कांग्रेस में शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव पर जीत का दम भरती पार्टियां, एक-दूसरे पर ऐसे ले रहे चुटकी

नेगी ने फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के सभी नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर कांग्रेस में उनका स्वागत किया.

नवनिर्वाचित छात्रसंघ ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की.

कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ रावत की मौजूद रहे. छात्रसंघ अध्यक्ष जयवीर बरवान ने कहा कि हम लोग पहले से ही कांग्रेसी थे और आज भी कांग्रेसी हैं. इसलिए विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details