उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर विधायक ने की समीक्षा बैठक, बोले- टिहरी झील के आसपास स्थानीय लोगों को मिले रोजगार

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी (Pratap Nagar MLA Vikram Singh Negi) ने टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा (Promotion of tourism in Tehri lake) देने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए का खर्च किये जाने है. उसको लेकर सरकार की क्या रणनीति है और कहां-कहां पर यह राशि खर्च की जाएगी. इसकी प्लानिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.

Pratap nagar mla took review meeting in tehri
प्रतापनगर विधायक ने की समीक्षा बैठक

By

Published : May 8, 2022, 4:15 PM IST

टिहरी: प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी (Pratap Nagar MLA Vikram Singh Negi) ने गढ़वाल मंडल विकास निमम चंबा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी. जो सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, बिजली और लघु सिंचाई संबंधित थी. ऐसे में विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश दिए हैं.

बता दें कि इस बैठक में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने जिला पर्यटन अधिकारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा (Promotion of tourism in Tehri lake) देने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए का खर्च किये जाने है. उसको लेकर सरकार की क्या रणनीति है और कहां-कहां पर यह राशि खर्च की जाएगी. इसकी प्लानिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें-ऋषिकेश: 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा, भू-माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन!

विधायक ने कहा कि वह सरकार से निवेदन करते हैं कि टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12 सौ करोड़ की राशि को इस हिसाब से खर्च किया जाए. जिससे झील के आसपास ही स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसके लिए सरकार को स्थानीय लोगों के साथ बैठकर इसकी रणनीति बनानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details