टिहरी: जिले के चंबा ब्लाक की ग्राम पंचायत गैंड निवासी एक महिला ने प्रधान पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, महिला ने प्रधान पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए सीएम से गुहार लगाई है.
ग्राम पंचायत गैंड निवासी महिला छोटी देवी ने अपने गांव के प्रधान पति सहित कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले वो अपनी जमीन पर मकान बनवाने का काम करवा रही थी, जिसके बाद प्रधान पति अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और उसके साथ शराब पीकर अभद्र भाषा और धमकी देने के साथ अपशब्द बोलकर अपमानित किया.