टिहरीःप्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत खैराड-भूटगांव मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने ठेकेदार ओर विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
सरकार के विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता के बड़े-बड़े दावों की स्याह हकीकत टिहरी जिले के नैनबाग में दिख जाएगी. यहां खैरार-भूटगांव मोटर मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है. लेकिन घटिया डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने मामले में ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत तहसील नैनबाग में खैरार भूटगांव मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब 13 किलोमीटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार सभी मानकों को ताक पर रखकर सड़क की पूरी तरह से सफाई न कर मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर रहा है. इसमें मुख्य बात ये है कि विभाग का कोई भी जेई व अन्य अधिकारी साइट की देख-रेख के लिए मौजूद नहीं होता. ऐसे में ठेकेदार को मनमानी करने की छूट मिल जाती है.