उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ है दूर वोटर हैं मजबूर, आखिर कैसे बढ़ेगा मत प्रतिशत? - चुनाव

चंबा ब्लॉक के रानीचौरी कस्बे के ग्रामीणों ने 11 किलोमीटर दूर सांवली में बने पोलिंग बूथ पर जाने से मना कर दिया. स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान करने में असमर्थ है. अगर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन यहां पर नया पोलिंग बूथ बना ले तो सब लोग अपने मतदान का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे.

11 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र होने से परेशान लोग.

By

Published : Apr 4, 2019, 10:26 AM IST

टिहरी: चंबा ब्लॉक के रानीचौरी कस्बे के ग्रामीणों ने 11 किलोमीटर दूर सांवली में बने पोलिंग बूथ पर जाने से मना कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि रानीचौरी में इस समय 300 से अधिक परिवार और मतदाता निवास कर रहे हैं. ऐसे में मतदान केंद्र को उनके गांव में ही बनाया जाना चाहिए. मतदान केंद्र 11 किलोमीटर दूर होने के कारण 80 साल से अधिक के बुजुर्ग मतदाता केंद्र तक नहीं पहुंच पाते है.

निर्वाचन आयोग इस बार मतदाता जागरूकता के लिए हर जगह अभियान चला रहा है, लेकिन मतदान केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध न करा पाने के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चंबा ब्लॉक के रानीचौरी में करीब 300 से अधिक मतदाता रहते हैं, लेकिन यहां पर रहने वाले बुजुर्ग मतदाता और महिलाएं निर्वाचन आयोग से नए पोलिंग बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर निर्वाचन विभाग नया पोलिंग बूथ नहीं बना सकते है तो मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ तक जाने की व्यवस्था की जाए.

11 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र होने से परेशान लोग.

पढ़ें:देहरादून में नमो की रैली का इस तरह विरोध करेगी यूथ कांग्रेस

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान करने में असमर्थ है. अगर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन यहां पर नया पोलिंग बूथ बना ले तो सब लोग अपने मतदान का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे.

इस मामले में जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिस दौरान पोलिंग बूथों का निर्धारण किया जा रहा था. उस समय लोगों को आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए थी, लेकिन ये प्रकरण निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के सामने रखा जाएगा. प्रशासन द्वारा जैसे निर्देश मिलेंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details