टिहरी: नगर पालिका द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पार्क बनाया जा रहा है. पार्क का कार्य पूर्ण होने से पहले पुनर्वास विभाग के अधिशाषी अभियंता ने काम बंद करवा दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पार्क का निर्माण पूरा कराने की मांग की है.
नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे पार्क के निर्माण कार्य को पुनर्वास विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बंद करवा दिया है. बता दें कि नगर पालिका ने बोर्ड बैठक में पार्क बनाने का प्रस्ताव पास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. पार्क का काम लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया था. पार्क का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही पुनर्वास विभाग ने कार्य को रोक दिया है.
पढ़ें-शिक्षा में प्रगति से CM तीरथ खुश, शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह
पार्क का निर्माण रोकने पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक पुनर्वास विभाग के अधिकारियों पर दवाव बनाकर दूसरे की पात्रता खरीदकर पार्क को आवंटन करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता ने काम रुकवाया है.
वहीं भाजपा नेता खेम सिंह ने कहा कि जिस भी अधिकारी या भू-माफिया द्वारा पार्क का कार्य रुकवा कर पुनर्वास विभाग को आंवटन करने की साजिश की जा रही है उनके खिलाफ मुख्यमंत्री और पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से शिकायत की जाएगी.
पढ़ें- लोगों की मदद कर रहे हैं सिंगर जुबिन नौटियाल, जिला प्रभारी मंत्री भगत ने जताई खुशी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण ने कहा कि नगर पालिका नई टिहरी से स्थानीय लोगों ने पार्क बनाने की मांग की थी. नगर पालिका द्वारा पार्क का निर्माण कार्य किया गया. कार्य पूरा होने से पहले पुनर्वास विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा पार्क का निर्माण रुकवा दिया गया है.